जामिया मिल्लिया इस्लामिया में भिड़े दो छात्र गुट,फायरिंग में एक छात्र घायल,अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है दो छात्र गुटों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई। इस लड़ाई में कुछ छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों का इलाज कराने जब वो होली ट्रिनिटी हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां दूसरा छात्र गुट फिर से पहुंच गया और मारपीट करने लगा। मारपीट के बीच फायरिंग भी हुई जिसमें एक छात्र के पैर से छूकर गोली निकल गई।
मारपीट और फायरिंग में घायल छात्रों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग किसने की इसकी भी जांच की जा रही है।
जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों में विवाद हुआ था जिसमें कुछ छात्र चोटिल हो गए थे। इलाज कराने के लिए छात्र होली ट्रिनिटी हॉस्पिटल पहुंच, जहां दूसरे गुट वालों ने पहुंच कर फिर से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान फायरिंग भी हुई जिसमें एक छात्र घायल हो गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकाा इलाज चल रहा है।



