
खाते से 50 हजार उड़ाये
किशनगंज। एटीएम से 50 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकासी को लेकर शनिवार को सदर थाने में मामला आया। जुलजुली निवासी सद्दाम आलम ने आवेदन दिया है। पीड़ित के मोबाइल नंबर में फोन आया और नाम पूछा गया। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन कर जानकारी दी गई की खाते से 50 हजार रूपये की निकासी कर ली गई है।
HINDUSTAAN