Home किशनगंज पोठिया में दो पुल का हुआ उद्घाटन

पोठिया में दो पुल का हुआ उद्घाटन

2 second read
Comments Off on पोठिया में दो पुल का हुआ उद्घाटन
0
326

पोठिया में दो पुल का हुआ उद्घाटन

बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर सांसद डॉ. जावेद आजाद व विधायक कमरुल होदा ने संयुक्त रूप से दो पुलों का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलवा रामगंज प्रधानमंत्री सड़क पर खजुरबाड़ी ईंट भट्टा के समीप आरसीसी पुल निर्माण तथा सीताझाड़ी के समीप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरसीसी पुल निर्माण का शिलान्यास फीता काटकर किया।

यहां यह बता दे कि दोनों अलग-अलग स्थानों पर बरसात तथा बाढ़ का पानी सड़क के उपर से बहता था। जिससे सड़क से वहानो व लोगों को जाने आने में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता था। इन दोनों स्थानों पर पुल निर्माण का शिलान्यास होने से लोंगो में खुशी का माहौल है। शिलान्यास स्थलों पर उपस्थित लोगो को सांसद डॉ. आजाद व विधायक होदा ने कहा कि पुल बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगा। पुल निर्माण में किसी भी तरह का गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा। यदि आप लोगों को निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार का गड़बड़ी मालूम हो तो इसकी सूचना दें। इस मौके पर संसद प्रतिनिधि आबिद हुसैन, मो. इजहार, गुलाम मुक्तदा, जोगेन लाल हरिजन, हाफिज खलील,अख्तर, आदि दर्जनो लोग मौजूद थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…