
शहर में एसपी ने चलाया जागरूकता अभियान
मिशन जल जीवन हरियाली को लेकर आयोजित मानव शृंखला को सफल बनाने में पूरा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जुट चुके हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम एसपी कुमार आशीष ने एलआरपी चौक पर खड़े होकर लोगों को जागरुक करते हुए मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन एवं नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया। एसपी ने आगामी 19 जनवरी को मानव शृंखला के आयोजन में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का यह महत्वपूर्ण अभियान बिना जनसहयोग के सफल नहीं हो सकता है। एसपी ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। वहीं हरियाली रहेगी तभी मानव जीवन स्वस्थ व सुरक्षित रहेगा। इसलिए इसमें अपना सहयोग जरुर दें। इस अवसर पर बीडीओ जुल्फेकार आदिल, पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
HINDUSTAAN