
पोस्ट ऑफिस से फर्जी रसीद पर पार्सल गायब
राघोपुर पोस्ट ऑफिस में डाक और पार्सल के फर्जी पावती रसीद पर सामान गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। पैन कार्ड, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जैसे जरूरी कागजात पोस्टऑफिस द्वारा लोगों के पास भेजे जाते हैं लेकिन डाक विभाग के कर्मचारी जिसका कागजात रहता है उसका फर्जी हस्ताक्षर कर उसके कागजात या सामान को गायब कर देते हैं।
सिमराही बाजार वार्ड 13 निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग में आवेदन दिया था। 29 नवंबर को ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग से राघोपुर पोस्ट ऑफिस में भेज दिया गया। वह बराबर पोस्ट ऑफिस अपने ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए जाता रहा। लेकिन पोस्टमैन द्वारा हमेशा कहा जाता रहा कि आपके नाम से कोई कागजात नहीं आया है।
इसके बाद वह परिवहन कार्यालय जाकर इसका पता किया तो बताया गया कि लाइसेंस राघोपुर डाकघर को भेजा जा चुका है। इसका उन्होंने कागज भी दिया। उस कागजात के आधार पर जब राघोपुर पोस्ट ऑफिस वह गए तो बताया गया कि 29 नवंबर 2019 को ही उनका लाइसेंस यहां आ गया था लेकिन उसका फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर लाइसेंस को गायब कर दिया गया था।
पोस्टमास्टर जमशेद आलम और पोस्टमैन सूर्य नारायण दास ने स्वीकार किया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में जो भी खर्च आएगा हमलोग देने के लिए तैयार हैं लेकिन मामले को आगे नहीं बढ़ाया जाए। उधर, स्थानीय लोगों ने सहरसा डाक अधीक्षक सहरसा और सुपौल डाक उपाधीक्षक इस मामले का निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पोस्टमास्टर जमशेद आलम व पोस्टमैन सूर्य नारायण दास ने बताया कि गलती हुई है। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में जो खर्च आएगा हम दे देंगे।
Source-HINDUSTAN