
ठाकुरगंज के बरचौंदी में लोगों ने किया प्रदर्शन
एनआरसी, सीएए व एनपीआर के विरोध में ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी हाट में बुधवार को पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने कहा कि सरकार एनआरसी, सीएए व एनपीआर को जबरन थोपना चाहती है। सरकार आपस में फुट डालने की नीति को अपनाते हुए अंग्रेजो के द्वारा फुट डालो नीति को लागू करना चाहती है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा किसी भी सूरत में सफल नहीं होगी। धर्म के नाम पर बांटने की साजिश को नाकाम कर दिया जायेगा। पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि अब लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।सरकार को हर हाल में इस काला कानून को वापस लेना पड़ेगा। सभा में इंतजार आलम, ठाकुरगंज प्रखंड के एआईएम अध्यक्ष शाहबुद्दीन, सज्जाद आलम, हाफिज जमील, कारी हमजा, मौलवी रफीक, हैदर आलम, सबी अनवर, रिजवान अहमद, सरपंच लाल साहब, सोहराब आलम, मौलाना गुलाम मुस्तफा आदि मौजूद थे।
HINDUSTAAN