Home अररिया अररिया कारा में डेढ़ साल से बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के अभाव में सदर अस्पताल में मौत

अररिया कारा में डेढ़ साल से बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के अभाव में सदर अस्पताल में मौत

0 second read
Comments Off on अररिया कारा में डेढ़ साल से बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के अभाव में सदर अस्पताल में मौत
0
438
Screenshot 2020 02 06 05 30 42 624 com.android.chrome

अररिया कारा में डेढ़ साल से बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के अभाव में सदर अस्पताल में मौत

अररिया कारा में डेढ़ साल से बंद एक कैदी की इलाज के अभाव में मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक राम निवास साह (45) जोगबनी टिकुलिया बस्ती का रहने वाला था।

वह डायबिटिज से पीड़ित था और 29 जनवरी को उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अस्पताल से उसे 31 जनवरी को ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था और इसके लिए मेडिकल बोर्ड की भी सहमति मिल गई थी। लेकिन सुरक्षा गार्ड नहीं उपलब्ध नहीं होने के कारण कैदी को बाहर नहीं ले जाया गया और उसकी मौत हो गयी।

सितंबर 2018 में एनडीपीएस एक्ट में जोगबनी पुलिस ने टिकुलिया निवासी रामचन्द्र साह के पुत्र रामनिवास साह को गिरफ्तार किया था। कैदी वार्ड में मौजूद पुलिसकर्मी शव बाहर निकाल कर कमरे में बंद हो गये। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है । इधर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि विचाराधीन कैदी रामनिवास साह को 31 जनवरी को ही बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था। कैदी को बाहर इलाज के लिए जेल प्रशासन को ले जाना था।

बावजूद उसका इलाज चल रहा था और मंगलवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी। वहीं जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कैदी का हायर सेंटर ले जाने के लिए सुरक्षा गार्ड उपलब्ध नहीं हुआ। दो फरवरी को ही गार्ड के लिए पत्र लिखा गया था। मृतक विचाराधीन बंदी रामनिवास साह कई गंभीर रोगों से ग्रसित था। पूर्व में भी कई बार अस्पताल भेजा गया था।

इस तरह की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले को अपने स्तर से देखेंगे। किस स्तर पर चूक हुई है, इसका पता लगाया जाएगा। – 

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…