सीएए को लेकर जिलेभर में विरोध प्रदर्शन जारी
नागरिकता संशोधन कानून सीएए, एनआरसी व एनपीआर को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इन कानूनों को लेकर लोगों मे काफी आक्रोश है। कोचाधामन प्रखंड के भट्टा हाट में 19 जनवरी से, बिशनपुर में 28 जनवरी से, सोंथा हाट में 31 जनवरी से तथा मौधो हाट में 05 फरवरी से सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरुद्ध लोगो का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। धरना स्थल पर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच इस कानून के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। कोचाधामन के भट्टा हाट में आयोजित प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए एआईएमआईएम नेता हाजी इजहार अस्फी ने कहा कि इन कानूनों को लेकर पूरे देश की जनता में काफी रोष है। इन कानूनों के प्रति अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना व प्रदर्शन कर रहे है
HINDUSTAAN



