
कोचाधामन में दो सड़कों का किया गया शिलान्यास
किशनगंज। मंगलवार को कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने कोचाधामन प्रखंड के पाटकोइ कला पंचायत में 1.25 करोड़ की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री सड़क योजनान्तर्गत पीडब्लूडी सड़क कद्दुबारी से हरिभाषा हाइस्कूल तक 1.3 किलोमीटर सड़क को निर्माण कराया जाएगा जिसका कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने समारोह पूर्वक शिलान्यास किया। सड़क के निर्माण हो जाने से गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी साथ ही हारिभाषा हाईस्कूल छात्रों और छात्राओं को आने जाने में सहुलियत होगा।
सीमांचल live किशनगंज