
रिपोर्ट :—; गोपाल कुमारझा; सुपौल।
शिक्षकों ने निकाली बिशाल आक्रोश मार्च।
जिला सुपौल के बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आहवान पर आज सुपौल में हज़ारों शिक्षको ने बिशाल आक्रोश मार्च निकालकर सरकार को चेतावनी दिया, की हमारी मुख्य माँग समान काम समान वेतन सहित 9 माँगो को सरकार यदि नही मानेगी तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा, ये नाजरा है सुपौल जिला मुख्यालय स्थित गाँधी मैदान का जहाँ हज़ारों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाओं नेहाथों में बैनर पोस्टर लिये “देना होगा देना होगा , समान काम का समान वेतन देना होगा सहित कई नारों से शहर की गतिविधियों को जैसे रोक सा दिया हो,यह आक्रोश मार्च गांधी मैदान से निकलकर लोहिया चौक होते हुये जिला समाहरणालय में सम्पन्न हुई, जहाँ शिक्षको का शिष्टमंडल सरकार के नाम अपनी लिखित माँगो का ज्ञापन जिलाधिकारी को समर्पित किया, वहीँ शिक्षक नेता ने बताया कि हमलोग पूर्व में ही सरकार को सूचित कर 17 फरवरी से अपनी माँगो के समर्थन में लोकतांत्रिक तरीके से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे है, बाबजूद इसके सरकार द्वारा हमारे शिक्षक भाई बहनों पर डराने धमकाने की नियत से दमनात्मक कार्रवाई कर रही है, सरकार हमारी माँगो को लागु करें,औऱ दमनात्मक कार्रवाई वापस ले ,नही तो आगे उग्र से उग्रतर आंदोलन होगा।
बाईट :—श्रवण चौधरी ( शिक्षक नेता)सुपौल