
स्लग –पत्रकारों की होली।
सदर बाजार के कोसी रोड में पत्रकारों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।पत्रकार विजय कुमार गुप्ता के द्वारा पीएनआई और जेएमसी के बैनर तले आयोजित इस होली मिलन समारोह में कई पत्रकार जनप्रतिनिधी सहित सदर डीएसपी विद्यासागर वरीय अधिवक्ता शहर के गणमान्य व्यक्ति डॉक्टर सहित अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्यां में महिलाओं और बच्चों ने भी होली मिलन समारोह में भाग लेकर खुशियां मनाई।इस दौरान अतिथियों और पत्रकारों को पाग दुपट्टा और बुके देकर सम्मानित किया गया।खास बात ये रही कि इस मौके पर डीएसपी विद्यासागर और जनप्रतिनिधि विजय पासवान के द्वारा गाये गए गीतों ने दर्शकों को खूब झुमाया।
वाइट–;, डी एस पी, से पदोनत ए एस पी, विद्या सागर जी के सम्मन
रिपोर्ट –गोपाल कुमार झा; सुपौल,,