
बिहार में अब पुलिस भी सुरक्षित नही है ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योकि सुपौल जिले में दो पक्षो के मारपीट को छुड़वाने पुलिस पहुंची तो बदमाशो ने पुलिस अधिकारी समेत जवानों को निशाना बनाते हुए उन्हें पिटाई कर डाला हांलाकि घटना के बाद किसनपुर थाने की पुलिस ने चार बदमाशो को पकड़ कर जेल भेजने की कानूनी कार्रवाई में जुटी है दरअसल बताया जा रहा है सरायगढ़ भपटियाही प्रखण्ड के प्रमुख के गाड़ी से जा रहे संतोष यादव के साथ किसनपुर बाजार में राहुल यादव और जयप्रकाश चौधरी अपने गुर्गों के साथ मारपीट कर रहे थे वही गश्त कर रही किसनपुर थाने पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों पक्षो के विवाद को समाप्त करना चाहा तो राहुल यादव और जयप्रकाश चौधरी ने पुलिस अधिकारी समेत जवानों पर हमला कर दिया और दो दो हाथ शुरू कर दिया हांलाकि किसनपुर थाने की पुलिस ने अब इस मामले में चार बदमाशो को पकड़ा है जबकि मुख्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है इस बातो को लेकर सुपौल एसपी ने 4 गिरफ्तारी की बात कही
मनोज कुमार (एसपी सुपौल)
रिपोर्ट-गोपाल कुमार झा; सुपौल