सुपौल जिले में ट्रक टाटा 407 में लद कर दिल्ली, नवाड से करोना महासंक्रमण के डर से घर भाग कर आया जिसे जिला प्रशासन सुपौल, ने सनेटायज और संक्रमण का जांच कर सारे लोगो के ग्रामीण मुखिया को सौंपा गया।। लॉक डॉउन में गांव के बाहर स्कूल में छोड़ा बिना कुछ वैस्था के लोगो का बुरा हल देखने को मिला। सुपौल जिले के हजारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में सारे पंचायत के मुखिया को बुलाकर लोगो को सौंपा गया। उसमे सुखपुर सोल्हनी पंचायत के अनु सूचित मध्य विद्यालय के एक मकान जो एक वर्षों से परा मकान न तो सफाई किया गया न बिस्तर दिया गया न मक्षर से बचने का मक्षर दनी दिया गया। इस पंचायत में चार लोगो लाया गया इन लोगो ने बीते रात केसे कटा उसका बखान सुनाया और दिल्ली के सरकार पर झूठा भाषण दे कर सब को ठक रहा है दिल्ली सरकार उन्होंने अपने से बीती कष्ट का बखान अपने मुख्य से ही सुनाया।। ग्रामीण मुखिया कल शाम को जो मुलाकात करके गए है। वहा ये लोग जूस बेचने का काम करते है करोना-19 के केस बहुत मात्रा में पॉजिटिव आने के कारन जीस मकान मालिक के पास रहते थे उन्होंने ने रूम को छोड़ कर घर जाने का सख़्त आदेश दे कर घर से निकाल को कह दिया ये लोग 60 लोगो का जत्था ने अधिक किराया भारे दे कर टाटा 407 से अपने परिवाजनों में बड़ी मनसा से परिवार के बीच रहने आया उन्होंने कहा की उसे रास्ते में प्रशासन छ; जगहों पर रोका और वहां भी जांच सनेटाइजकर उसे भेजा दिया गया फिर अपने जिला सुपौल की बारी आयी यहां भी जांच और सनेटाइज कर हर पंचायत के मुखिया को सौंप दिया गया यहां न डाक्टर न सानेटाइज का वॉस्था न जांच न रोशनी का वास्तविक जरूरत का समान न होने से अपना कष्ट बखान किया
फिर इन लोगो को गांव के नव दुर्गा मंदिर के उत्तरी छोड़ पर अनु सूचित मध्य विद्यालय सुखपुर के अलग सा कमरा में रखा गया
दिल्ली से आए सरानार्थी ग्रामीण; लक्ष्मी प्रसाद यादव मखनपटी सुखपुर
वाधनाथ यादव भदरपटी सुखपुर



