
सुपौल जिले के वार्ड नंबर 6 के वार्ड पार्षद लव यादव बाँट रहे हैं जरूरतमंद लोगों को राशन. कोरोना महामारी से जूझ रहे स्थानीय लोगों को जब सरकारी जनवितरण प्रणाली की दुकानों ने खाली लौटाने का क्रम शुरु किया तो ऐसे में असहाय लोगों की मदद करने के लिए वार्ड पार्षद ने उठाया मानवता का ये कदम.
करोना संक्रमण जैसी महामारी से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री के आदेश के अनुसार 19 दिन का मतलब 3 मई तक लॉकडॉन को बढ़ाया गया लेकिन अभी तक भुखमरी से जूझ रहे हैं गरीब एवं लाचार परिवार सरकारी राशन की दुकान पर बेबस और लाचार कर डीलर दुकानदार लौटा रहे हैं इस अवस्था को देखकर सुपौल नगर निकाय के 6 नंबर वार्ड के वार्ड पार्षद लव यादव लाचार व्यक्ति के एवं गरीब परिवार को सहयोग के लिए एक सुंदर कदम उठाए उन लोगों को अपनी तरफ से राशन मुहैया करवाने में सक्षम हुए इससे उन्होंने अपने मानवता का परिचय दिया।
संवाददाता-: गोपाल कुमार झा