
अररिया(जोगबनी): लगातार चल रहे लॉक डाउन के कारण गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोगो के घरों में भूखमरी की समस्या आ गयी है। जोगबनी थाना अंतर्गत अमौना वार्ड नंबर07 निवासी मो० अब्दुल्ला के पास अब खाने को कुछ भी नही है ऐसे में वे अपने 4 बेटियों का भरण पोषण कैसे करें?
बता दूं मो० अब्दुल्ला ना ही बोल पाता है और ना ही सुन पाता है जिसके कारण उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में सही जानकारी नही मिल पाती है। लिहाज़ा उनकी ज़िंदगी इस लॉक डाउन किसी तरह गुज़र रही है।बताया जाता है कि मो० अब्दुल्ला के पास अपना घर भी नही है। ऐसे में वे ।सरकारी जमीन पर किसी तरह एक झोपड़ी बना कर रहने को विवश है