Home सुपौल कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 43 बैग चावल पुलिस ने किया बरामद

कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 43 बैग चावल पुलिस ने किया बरामद

0 second read
Comments Off on कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 43 बैग चावल पुलिस ने किया बरामद
0
729

सुपौल: कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 43 बैग चावल पुलिस ने किया बरामद

 

छातापुर। सुपौल।सोनू कुमार भगत

छातापुर थाना पुलिस ने रात के समय में ग्रामीणों की सुचना पर माधोपुर पहूंचकर कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 43 बैग चावल बरामद किया है। बरामद चावल को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई के लिए विभागीय स्तर से लिखित आवेदन मिलने की प्रतिक्षा में है। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की जानकारी देने के लिए उनलोगों ने कई बार एसडीएम एवं बीडीओ के नंबर पर फोन लगाया, लेकिन दोनों के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। जिसके बाद समुचित कार्रवाई को लेकर संदेह होने पर उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। बावजूद इसके कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी जांच के लिए स्थल पर नहीं पहुँच पाये हैं। बताया कि माधोपुर वार्ड संख्या तीन के डीलर मोहम्मद शकील के दुकान के सामने मध्यरात्रि बीआर 38 जी 5538 नंबर की पावरट्रेक ट्रेक्टर लगाकर सरकारी खाद्यान्न लोड किया जा रहा था। शौच के लिए घर से बाहर निकले ग्रामीणों ने ट्रेक्टर पर खाद्यान लोड होता देखकर शोर शराबा किया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा होने लगी। स्थिति को भांपकर चालक ट्रेक्टर लेकर मौके से उत्तर दिशा की ओर भाग निकला। लेकिन कई बाईक से ग्रामीणों के द्वारा ट्रेक्टर का पिछा किया गया। करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी स्थित पश्चिम टोला के समीप सड़क किनारे चावल अनलोड कर चालक ट्रेक्टर लेकर भाग निकलने में कामयाब हो गया, पिछा कर रहे ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सुचना दी गई। जिसके बाद प्रशिक्षु पुअनि कौशिक कुमार सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहूंचे और चावल को कब्जे में लेते हुए दूसरे ट्रेक्टर पर लादकर थाना लाया । ग्रामीणों की मानें तो ट्रेक्टर पर खाद्यान्न लोड करने वाले किशोर उम्र के मजदूर को भी संदेह के आधार पर पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। इधर गरीबों के मुँह का निवाला बेचने वाले डीलर के इस करतुत से ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सुचना पर 43 बैग अरवा चावल बरामद किया गया है ।जो पीडीएस का खाद्यान्न प्रतित हो रहा है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

BITSA और BEASA का संयुक्त ऐलान: 4 अक्टूबर से बिहार में IT असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट करेंगे हड़ताल

अररिया, बिहार।Bihar IT Service Association (BITSA) और Bihar Executive Assistant Service As…