
किशनगंज के दौला पंचायत के वार्ड नंबर 5 में वार्ड सदस्य अब्दुल्लाह द्वारा मास्क साबुन का वितरण किया गया सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को मास्क और साबुन बांटा गया और यह हिदायत दी गई जहां भी निकले वह बिना मास्क के ना निकले और मास्क को अपने जीवन का एक हिस्सा माने यह मान ले कि हर व्यक्ति को कोरोना जैसी बीमारी से बचाना है संक्रमित होने से बचना है और बचाना है और हर व्यक्ति को कम से कम 100 मीटर की दूरी एक दूसरे से बनाए रखना है इसी में हमारी और हमारे समाज हमारे देश की भलाई है वार्ड सदस्य एक जिम्मेदार व्यक्ति होने के कारण लोगों को बहुत ही आग्रह पूर्वक बताया और कहा कि इस नियम का अपने जीवन में जरूर पालन करें अन्यथा अंजाम हमें भुगतना पड़ेगा