
प्रखंड के सुखपुर सोल्हनी पंचायत सुखपुर बल्हा सीमा के पास पूरे एरिया में खेती का काम किया जा रहा है जहां पर मूंग दाल खेती के लिए किसान बैंकों से कर्ज लेकर लगाया है जहां तक भूमि पट्टे पर लेकर काम करते हैं वह सारे किसान मजदूर के मूंग की दाल की फसल को फंकी तितली ने किया बर्बाद 1 एकड़ ज़मीन में मात्र 5 किलो पहले वार में प्राप्त हुआ है सुधीर कुमार सिंह ने दुख दर्द बयान किया वहीं किसान सिसो मुखिया गरीब किसान मेहिनत मजदूरी खेती किए ये किटानू ने किया बरवाद क्या अपना बच्चे को खिलाएं गे क्या सरकार का कर्ज़ अदा करेगे महिला किसान के मूंग दाल खेती में फंकी तितली उपद्रव से मुक्ति पाने के लिए सुपर किलर किट नासक से तीन वार झिरकाॅ किया गया लेकिन कुछ असर नहीं पर रहा सरकार के कृषि विभाग आज तक सोने का ही काम किया है।