Home सुपौल सुपौल:- जिला प्रशासन ने कोविड19 संक्रमण के लॉक डाउन के तीन महीने बाद पहला मिटीग.

सुपौल:- जिला प्रशासन ने कोविड19 संक्रमण के लॉक डाउन के तीन महीने बाद पहला मिटीग.

0 second read
Comments Off on सुपौल:- जिला प्रशासन ने कोविड19 संक्रमण के लॉक डाउन के तीन महीने बाद पहला मिटीग.
0
6,642

जिला प्रशासन एसपी मनोज कुमार मीडिया से प्रेस वार्ता करते हुए कोविड 19 संक्रमित विश्व बेसिक महामारी की कार्यकाल में जो पुलिसकर्मी कार्य किए हैं वह सराहनीय है आज पहली बार सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हुए 3 महीने के बाद पहला वार्ता कर रहे हैं इसमें मौजूद सारे अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मीडिया स्वास्थ कर्मी सराहना के पात्र हैं सबसे बड़ी बात यह है जिला सुपौल में कोई भी पुलिस सिपाही स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित नहीं हुए और अपने कार्य को बखूबी निभाए हैं वे सराहना के पात्र एवं पुरस्कृत होने के काबिल हैं जो आगे से जो फाइव वन कर्फ्यू रात्रि 9:00 बजे से 5:00 बजे तक का मास लगाकर सेनेटॉइज में होते हुए ।।जनता को सहयोग करें और जिला प्रशासन भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर कार्य को बखूबी निभाने का संकल्प को दोहराते हर स्तर के कार्य में सक्षम जिला प्रशासन स्वस्थ विभाग चुस्त दुरुस्त तैयार है कुछ अधिकारी के विरुद्ध जो अपराध को सहयोग करने का जो कार्य किया जाता है उस अधिकारी के एवं ड्यूटी पर तैनात गर्मी पर करी कार्रवाई की जाएगी इसकी जांच की जा रही है यह जिला प्रशासन के संज्ञान में दिया गया है कोविड19 कर्फ्यू में जनता को विस्वास जागृति के लिए पंचायत प्रतिनिधि एवं लाउडस्पीकर का उपयोग कर जनता को जानकारी किया जाएगा जिससे जनता को एक दूसरे से इस डिस्टेंसिंग में रहना सफाई में रहना और मास लगाकर ही रहने एक दूसरे से दूरी बनाकर रोजगार कार्य की जानकारी के लिए जागृति दी जाएगी

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…