
अररियाu : सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने वालों पर हो कठोर कार्रवाई- नीतीश
सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने वालों पर हो कठोर कार्रवाई- नीतीश : श्री राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर शोशल मीडिया पर तरह तरह की आपत्तिजनक मैसेज वायरल हो रही है जिसको लेकर नीतीश मेहता ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों से हमारे पूर्वजों के द्वारा जो एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया गया था समाज में जो प्यार एकता व सुविचार का जो बीज बोया गया था उन्हें आज कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है ।
जिला सचिव ने कहा कि जहां हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मुझे हमेशा धर्म मजहब से ऊपर उठकर पूरे बिहार एकता के सूत्र में बांधे रखने के निरंतर कोशिश करते आए हैं और अभी तक सफल भी रहे हैं निरंतर फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से धर्म मजहब से जुड़े टीका टिप्पणी से समाज में तनाव बनाया जा रहा है अगर निरंतर ऐसा चलता रहा तो आने वाले समय में समाज दो घूंट में बटे दिखेंगे और आज तक हम लोग जिस एकता अखंडता पे गर्व करते हैं ।
जिला सचिव ने कड़े लहजे में कहा कि अगर यह असामाजिक तत्व अपने हरकत से बाज नहीं आए तो अगर मुझे उनके हरकतों पर लगाम लगाने हेतु मुझे खुद से एफ़ आई आर करना पड़े तो मैं करूंगा मैं इनके नापाक मंसूबे को कामयाब कतई नहीं होने दूंगा, मेरा यह अपील रहेगा प्रशासन से भी कि वह ऐसे लोगों को चिन्हित करें और कड़ी कार्रवाई करें ।
संवाददाता – विनय ठाकुर