
रिपोर्ट–: गोपाल कुमार झा,सुपौल
स्लग–:समाहरणालय के सामने राष्ट्रीय किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिया
एंकर स्लग–:आपको बता दें कि समाहरणालय के सामने राष्ट्रीय किसान संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक विपिन कुमार यादव ने बताया की कृषि अध्यादेश कानून को रद्द करने को लेकर समाहरणालय द्वार पर धरना दिया वही धरना में जिला संयोजक विपिन कुमार यादव ने कहा कि कृषि अध्यादेश से जो भारत सरकार ने भारत में लागू किया है वह देश हित में नहीं है और किसान हित में भी नहीं है इसीलिए जब देश और किसान हित में नहीं है तो उसको खत्म कर देना चाहिए और केंद्र सरकार एमएसपी भी तय नहीं किया है वहीं केंद्र सरकार कह रही है कि मंडी भी रहेगी और बाहर के भी लोग खरीद करेंगे और ये चलता रहेगा और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मांग है कि आप न्यूनतम समर्थन मूल्य तय हो और कृषि कानून रद्द हो यही हम लोगों की मांग है
विपिन कुमार यादव