
फारबिसगंज : बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र के बथनाहा जोगबनी हाईवे पर मंडल चौक के निकट नमक से लदा एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार घायल मोटरसाइकिल चालक मोहम्मद अनवर व एक महिला, मोहम्मद अरहब तीनो अमोना पंचायत वार्ड नंबर 1 के रहने वाले हैं। टक्कर के बाद स्थानीय ग्रामीणों और गैलेक्सी इवेंट के अध्यक्ष आयुष कुमार के द्वारा घायलों को रेफरल अस्पताल फारबिसगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी पाते ही बथनाहा ओपी थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,अवर निरीक्षक विजय कुमार व छोटे लाल चौहान, सहायक अवर निरीक्षक जेपी सिंह,व रामाशीष राम और सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों के अनुसार लाल रंग की होंडा ग्लैमर पर तीन लोग फारबिसगंज की ओर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से अनियंत्रित नमक से ल्दा ट्रैक्टर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।