Home अररिया फारबिसगंज:अपराधियों ने एक को गोली मारकर की हत्या,लगातार दूसरे दिन भी अपराधियों का तांडव।

फारबिसगंज:अपराधियों ने एक को गोली मारकर की हत्या,लगातार दूसरे दिन भी अपराधियों का तांडव।

0 second read
Comments Off on फारबिसगंज:अपराधियों ने एक को गोली मारकर की हत्या,लगातार दूसरे दिन भी अपराधियों का तांडव।
0
430
Screenshot 2021 02 01 18 15 49 359 com.google.android.apps .photos 4

फारबिसगंज: शहर के रजिस्ट्री ऑफिस के निकट एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारी जिसमें उक्त व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है। मृत व्यक्ति की पहचान राम नरायण साह,पिता स्वर्गीय उदयचंद साह, जोगबनी, वार्ड संख्या 17 के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी पल्सर बाइक पर सवार था।
वही गोली मृत व्यक्ति का सर में लगा है। घटना स्थल पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

Load More Related Articles
Load More By Shoaib akhtar
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

फारबिसगंज:ह्यूमन एंड एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी की हुई पहली बैठक,कई विषयों पर लिया गया फैसला।

फारबिसगंज:22 अगस्त 2021 रविवार को स्थानीय पोखरबस्ती अंसारी चौक स्थित ऑक्सफ़ोर्ड कोचिंग सेंट…