
तेजस्वी के आह्वान को बिहार की जनताने नकार दिया- छपरवी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने बिहार बन्द पूरी तरह असफल बताया।
छपरा- बिहार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बिहार की महान जनता अब फि से जंगलराज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के चक्कर में नही आने वाली है
यही वजह है कि राजद,कॉंग्रेस अन्य महागठबंधन के बिहार बन्द के आह्वान को जनता ने नकार दिया है और बिहार बन्द पूर्ण रूप से फेल है, राजद के माननीय विधायक गणों ने जिस तरीके से अमर्यादित दुर्व्यवहार विधानसभा के स्पीकर के साथ किया है
वो पूरे प्रदेश की जनता ने देखा है और गुंडई करते हुए आसन पर से प्रस्ताव पत्रक को फाड़ देना ये प्रदेश की जनता का अपमान है,राजद के नेताओं को याद रखना चाहिए कि ये सुशासन की सरकार है जिसमें राज सिर्फ क़ानून का चलेगा मनमानी नही चलेगी। बिहार याबी निरंतर एनडीए सरकार में तरक़्क़ी कर रहा है और माननीय यशश्वी मुख्यमंत्री जनाब नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास की गाथा लिख रहा है इसे बिहार की जनता ने भली भाँती स्वीकार किया है।