
DM, एवं SP, ने पंचायत चुनाव विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों के साथ रखी बैठक।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड परिसर स्थित टी पी सी, भवन में DM, एवं SP, ने पंचायत चुनाव विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश देने की है।
DM, महेंद्र कुमार, ने बताया की सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक रखी गई है।
कई निर्देश भी दिए गए हैं।
साथ हीं निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा।
वहीं SP, मनोज कुमार, ने बताया की हमलोग निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेंगे।
साथ हीं ये भी बताया की अगर पंचायत में किसी प्रकार कोई परेशानी हो रही है तो पदाधिकारी को सूचित करे।
वहीं ये भी बताया की पंचायत चुनाव में किसी प्रत्याशी के द्वारा कुछ भी गलत हो रही हो तो पुख्ता सबूत के साथ वीडियो बनाकर प्रस्तुत करे उस पर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे।