
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
सभी केंद्रों पर किया गया टीएचआर का वितरण
पोठिया प्रखंड क्षेत्र के सभी संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर केंद्र से संबंधित लाभुकों के बीच टीएचआर का वितरण किया गया। शनिवार को बाल विकास परियोजना के तहत संचालित सभी 22 पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मासिक सूखा राशन का वितरण आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं की उपस्थिति में क़ी गई। जिसमे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 151,290,153,177,178,137,150,146,142,तथा 135 में अलग अलग श्रेणी की लाभुकों को मानक दर के तहत रेडी टु कुक सामग्री का वितरण की गई।