
गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के तरीके सीख रहे शिक्षक
चहक मॉडयूल के तहत कक्षा एक के छात्र व छात्राओं को गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने के तरीके शिक्षक सीख रहे हैं। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन शनिवार को अलौली प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल छर्रापट्टी केन्द्र पर कक्षा एक के नामित शिक्षकों को भाषा विकास, शारीरिक विकास, सामाजिक व मानव विकास से संबंधित जानकारी दी गई। ट्रेनर अजीत कुमार, कुमारी सुरभि, मेंटर रामसुमिरण सदा द्वारा शिक्षकों को गतिविधियों के माध्यम से जानकारी विस्तार से दी गई। साथ ही योग के बारें में भी बताया गया। प्रशिक्षण में शिक्षक अम्बरीश कुमार, अभिलाषा, कुमारी हेना, दीक्षा, सोनी कुमारी, रंजन आदि शामिल थे। मवि छर्रापट्टी के एचएम संतोष कुमार भारती की देखरेख में प्रशिक्षण हो रहा है। इधर जेएनकेटी इंटर स्कूल सहित अन्य प्रखंडों में भी ट्रेनिंग दी जा रही है।