
मेडिकल शिविर का आयोजन
12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज की सीमा चौकी दिघलबैंक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय संजय गांधी मैदान दिघलबैंक किशनगंज के प्रांगण में कमांडेंट 12वीं वाहिनी मुन्ना सिंह की देखरेख में मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सीमावर्ती गांव-सूर्य नारायण, टोला, संजय गांधी मैदान टोला, हरूआडंगा, काशीबाड़ी, हरिभिटा, बरबन्ना, दिघलबैंक इत्यादि गांव के 206 लोगों तथा उनके 578 पालतु पशुओं को सशस्त्र सीमा बल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श देने के साथ ही निशुल्क औषधि का वितरण किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के उप कमांडेंट चाओबा अंगोमचा एवं दिघलबैंक की मुखिया पूनम देवी, द्वारा इस शिविर में आए हुए लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा जल शक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया गया। शिविर के दौरान मौजूद द्वितीय सेनानायक सह मानव चिकित्सक डॉ. आर रहमान अंसारी ने दिघलबैंक पंचायत के संजय गांधी मैदान के समीप के गांव हरूवाडांगा, सूर्य नारायण टोला, बैरबन्ना , दिघलबैंक आदि के सैकड़ों लोगों का इलाज करते हुए उन्हें नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई। वहीं पशु चिकित्सक सह कमांडेंट विक्टो साह ने स्थानीय पशुपालकों के मवेशियों का इलाज करते हुए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई। शिविर में डिप्टी कमांडेंट चौबा अंगोछा, असिस्टेंट कमांडेंट किशन कुमार, दिघलबैंक की मुखिया पूनम देवी सहित मेडिकल टीम के पिंकू कुमार, मनवीर सिंह,राजेश कुमार, महिला कांस्टेबल कुमारी क्षेत्री, रोशनी बोरो आदि उपस्थित रहे।