
आग से एक करोड़ की क्षति, झुलसकर किशोर की मौत
ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या नौ भगत टोला तेगछिया में शुक्रवार शाम आठ कमरे का पक्का मकान व फर्नीचर दुकान जलकर राख हो गये। इस दौरान घर में सो रहे 15 वर्षीय किशोर की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में एक करोड़ की संपत्ति जलने का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्निकांड के बीच घरेलू गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए जिससे आग पर काबू पाना काफी मुश्किल था। सूचना पर पहुंची ताराबाड़ी पुलिस ने मलबे के ढेर से किशोर के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक राजीव कुमार सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के ग्वालपाड़ा निवासी प्रदीप मंडल का बेटा था। वह अपनी मां रेखा देवी के साथ छठ मनाने ननिहाल तेगछिया आया था। घटना के बाद घरों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर घटना स्थल तेगछिया पहुंचकर जायजा लिया। आग की लपट इतनी भयानक थी कि आग बुझाने के लिए किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी। ग्रामीणों ने पंपसेट के सहारे आग पर काबू पाने के लिए काफी जद्दोजहद करता रहा। सूचना पर पहुंचे अग्निशामक टीम द्वारा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण इस अग्निकांड में नगदी, बाइक, कपड़ा, फर्नीचर, दुकान के रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गये। अग्निपीड़ितों में दीनानाथ गुप्ता उनके पुत्र भोला गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता तथा व्यवसायी गोपाल गुप्ता शामिल हैं।