
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
नरपतगंज: 55 बोतल शराब के साथ बाइक जब्त, तस्कर फरार
नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के देवीगंज में छापेमारी अभियान चलाकर 55 बोतल नेपाली दिलवाले शराब के साथ अपाचे बाइक को पकड़ने में सफलता हासिल की हालांकि पुलिस को देखकर तस्कर मौके से भाग निकला। जानकारी अनुसार नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर देवीगंज केे समीप अपाचे बाइक संख्या बीआर 38बी 7940 का पीछा किया पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला। तलाशी लेने पर बाइक से 55 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से बाइक एवं शराब को जब्त कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शराब के साथ अपाचे बाइक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है। बताया कि फरार शराब तस्कर की पहचान की जा रही है।