Home खास खबर BJP नेता पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

BJP नेता पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

0 second read
Comments Off on BJP नेता पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
0
195

BJP नेता पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बीजेपी के नगर प्रवक्ता व दवा व्यवसायी प्रदीप मिश्रा को अपराधियों द्वारा पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया गया है

बिहार में आपराधिक घटनाएं इस कदर बढ़ गई है कि अब राजनेताओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है. ताजा मामला गोपालगंज से है, जहां बीजेपी के नगर प्रवक्ता व दवा व्यवसायी प्रदीप मिश्रा को अपराधियों द्वारा पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया गया है. साथ ही साथ उनके पास में रखे 45 हजार रुपये भी लूट लिया गए हैं. जख्मी हालत में बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

45 हजार रुपये लूटकर हुए फरार

घटना नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक की है. जख्मी बीजेपी नेता को ईलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम बीजेपी नेता प्रदीप कुमार मिश्रा पोस्टाफिस चौक से अपने मोबाइल एजेंसी का पैसा वसूल कर वापस आ रहे थे. वो आबेडकर चौक के पास डेयरी की दुकान पर बाइक लगा कर दूध खरीद रहें थें. इसी दौरान कार सवार चार लोग उतरे और गाड़ी हटाने को लेकर बहस की और फिर पिस्टल के बट से पीछे से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और 45 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

सड़क पर उतरने की दी चेतावनी 

वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंची और जख्मी बीजेपी नेता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. इस मामले में अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दूसरी तरफ इस घटना की सूचना मिलने के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष संदीप गिरी भी सदर अस्पताल पहुंचे और बीजेपी नेता का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

NH-107 पूर्णिया हादसा: सड़क पर ऐसी गलतियाँ जानलेवा बनती हैं – सुरक्षित ड्राइविंग के 10 ज़रूरी नियम

एक संवेदनशील ब्लॉग — ताकि अगली जान न जाए पूर्णिया के NH-107 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में …