बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाई
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद की कमान सांसद डॉ.संजय जायसवाल को देने पर किशनगंज जिला भाजपा के कार्यकर्ता में खुशी की लहर है और उन्हें बधाईयां देने का सिलसिला जारी है। विधान पार्षद सह बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को बधाई दी है। विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल वर्ष 2009 से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए। डॉ. संजय जायसवाल के पिता मदन मोहन जायसवाल भी बेतिया के सांसद रहे हैं। बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को बधाईयां देने वालों में मुख्य रूप से बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश्वर बैद, डॉ. इच्छित भारत, बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदवाल, बीजेपी के नगर अध्यक्ष डॉ. सचिन प्रसाद, सुभाष साहा, मनोज सिंह,पवन सेन, अजीत दास, सुबोध माहेश्वरी, अमित सिन्हा, डॉ कुमारी मीना, अर्पिता साहा, रेखा मिश्रा, सोनी देवी आदि शामिल हैं।



