Home खास खबर चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, CM नीतीश के साथ मंच करेंगे साझा

चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, CM नीतीश के साथ मंच करेंगे साझा

2 second read
Comments Off on चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, CM नीतीश के साथ मंच करेंगे साझा
0
118

चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, CM नीतीश के साथ मंच करेंगे साझा

 

19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. नालंदा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक मंच साझा करते नजर आएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद एक बार फिर से देश में एनडीए की सरकार बनी है. केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने में  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किंग मेकर की भूमिका निभाई. बिना नीतीश के सपोर्ट के नरेंद्र मोदी की सरकार शायद ही केंद्र में आ पाती. वहीं, अब लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी बिहार दौरे पर जा रहे हैं. इतना ही नहीं चुनाव के बाद पहली बार पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक साथ नालंदा में मंच पर भी दिखेंगे. 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नालंदा पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में एनडीए के सभी बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. दरअसल, नालंदा यूनिवर्सिटी के एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल व प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है.

चुनाव के बाद पहली बार पीएम मोदी और सीएम नीतीश मंच करेंगे साझा

पीएम मोदी के बिहार दौरे की बात करें तो वे विशेष विमान से पहले गया एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम सुबह करीब 10 बजे गया पहुंचेंगे, जहां से वह और फिर हेलीकॉप्टर से नालंदा यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं, यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी नालंदा खंडहर का भी भ्रमण कर सकते हैं. पहली बार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर नालंदा खंडहर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी भी शुरू हो चुकी है.

दुनिया में शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र था नालंदा विश्वविद्यालय

आपको बता दें कि जब भी दुनिया के सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों की बात की जाती है, तो नालंदा विश्वविद्यालय का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इतिहासकारों की मानें तो इस विश्वविद्यालय में 8वीं-12वीं शताब्दी के बीच दुनिया के कोने-कोने से छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे. कहा जाता है कि यहां हर विषय की किताबें मौजूद थी. यहां 3 लाख से ज्यादा किताबें थी, जिसे गिन पाना मुश्किल था. विश्वविद्यालय में 9 मंजिला लाइब्रेरी और 300 कमरे थे. सन 1199 में तुर्क आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने यूनिवर्सिटी को जलाकर नष्ट कर दिया. कहा जाता है कि यहां इतनी किताबें थी कि तीन महीने तक लगातार लाइब्रेरी में रखी किताबें जलती रही.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…