Home किशनगंज बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार – BIHAR POLICE

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार – BIHAR POLICE

2 second read
Comments Off on बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार – BIHAR POLICE
0
27
1200 675 23516986 thumbnail 16x9 ksgg

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार – BIHAR POLICE

बिहार का मोस्ट वांटेंड मंगलू बंगाल से गिरफ्तार हो गया है. पिछले 9 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

किशनगंज: बिहार का मोस्ट वांटेड मंगलू को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. काफी लंबे समय से कई आपराधिक मामले में फरार चल रहा था. किशनगंज पुलिस की टॉप 10 लिस्ट में मोस्ट वांटेड था. किशनगंज पुलिस और पूर्णिया एसटीएफ ने रविवार की रात इसकी गिरफ्तारी की.

पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया: मंगलू उर्फ मंगल उर्फ जमशेद आलम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के मोनीभिट्ठा का रहने वाला है. किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलू अपने घर आया हुआ है. किशनगंज पुलिस और पूर्णिया एसटीएफ ने ग्वालपोखर थाना के सहयोग से छापेमारी की. वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, इसके बाद पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया.

9 साल से चल रहा था फरार: एसपी ने बताया कि इसके विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. किशनगंज सदर थाना में वर्ष 2015 में कांड संख्या 183/15 के आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज था. बीते 9 सालों से पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था. कई बार छापेमारी की गई थी, परंतु ये भागने में सफल हो जाता था. 2018 में मोस्ट वांटेड अपराधी मंगलू के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई होने के बाद भी फरार चल रहा था.

“किशनगंज पुलिस को फरार अपराधी मंगलू अपने बंगाल के ठिकाने पर होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही गठित टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई कर बंगाल पुलिस की मदद से कार्रवाई की गयी. मोस्ट वांटेड अपराधी के ठिकाने छापेमारी कर गिरफ्तार कर किशनगंज लाया गया.” -सागर कुमार, एसपी, किशनगंज

बैंक डकैती योजना में था शामिल: पस्चिम्पल्ली स्थित एसबीआई बैंक में 2015 में डकैती की योजना बनाते हुए चर्चा में आया था. 25 मई 2015 को सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित एसबीआई शाखा में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए 6 व्यक्ति दो मोटरसाइकिल से बैंक के पास पश्चिम पाली में एकत्रित हुए थे. इसकी सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर एक मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति को अवैध पिस्टल, कारतूस एवं देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया था.

किशनगंज पुलिस की बड़ी सफलता: दूसरे मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति में से दो का सत्यापन संबंधित थाना द्वारा नहीं किया जा सका था. इस मामले में गिरफ्तार अपराधी मंगलू उर्फ मंगल के विरुद्ध भी केस दर्ज हुआ था. गिरफ्तार मंगलू के खिलाफ किशनगंज में और कई अपराधिक केस दर्ज है. मंगलू की गिरफ्तारी को किशनगंज पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

बिहार में वंशावली को लेकर बड़ा फैसला, डिप्टी सीएम ने CO को थमाई कमान

बिहार में वंशावली को लेकर बड़ा फैसला, शहरी क्षेत्रों की बड़ी समस्या का समाधान बिहार में वं…