
बिहार में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत – ROAD ACCIDENT IN BAGAHA
बगहा में सड़क किनारे ट्रैक्टर से ई रिक्शा टकरा गयी. इसमें चालक और बच्चा समेत 4 लोगों की मौत गई है. पढ़ें खबर.
पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ई रिक्शा का चालक समेत एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं. इसमें एक बच्चा, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. एक घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है.
बगहा में चार लोगों की मौत : दरअसल, बगहा-वाल्मिकीनगर मुख्य पथ पर भेड़िहारी कंपार्ट के पास हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि हरनाटांड़ से इलाज कराकर एक ही परिवार के चार लोग ई रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच घर से करीब दो किमी दूर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में ई रिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्री दूर जा गिरे.
ट्रैक्टर में ई रिक्शा ने मारी टक्कर : जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर भी वाल्मिकीनगर जा रहा था. इसी क्रम में उसका तेल खत्म हो गया. लिहाजा चालक सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ाकर डीजल लाने गया था. इसी बीच ई रिक्शा पर सवार होकर लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के बर्मा टोला निवासी कुशवाहा परिवार के लोग हरनाटांड़ से इलाज करा कर अपने घर जा रहे थे. सामने से आ रही दूसरे वाहन की रोशनी ई रिक्शा चालक के आंख पर पड़ी और वह संतुलन खो बैठा. नतीजतन ई रिक्शा ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे जा कर टकरा गई.
मृतकों की हुई शिनाख्त : घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने 112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और सभी को उपस्वास्थ्य केंद्र वाल्मिकीनगर ले जाया गया. चिकित्सकों के मुताबिक ई रिक्शा चालक अमीन समेत 12 वर्षीय टिल्लू कुमार, प्रियंका देवी (27 वर्ष) और रामेश्वर कुमार (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. एक घायल महिला जानकी देवी का पैर टूटा है और उसे बेहतर इलाज के लिए गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.
”वाल्मिकीनगर थाना अंतर्गत भेड़िहारी कंपार्ट के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में एक ई रिक्शा ने टक्कर मार दी. इस ई रिक्शा में चालक समेत 5 लोग सवार थे. जिसमें एक बच्चा और महिला समेत चालक और एक अन्य पुरुष की मौत हो गई है. तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं. एक महिला अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती है. जिसका इलाज अभी चल रहा है.”- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, बगहा