Home सुपौल सीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र राजद ने किया प्रदर्शन

सीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र राजद ने किया प्रदर्शन

8 second read
Comments Off on सीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र राजद ने किया प्रदर्शन
0
4

सीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र राजद ने किया प्रदर्शन

सीओ के तबादले को लेकर पांच दिनों का दिया अल्टीमेटम

 

– सीओ के तबादले को लेकर पांच दिनों का दिया अल्टीमेटम त्रिवेणीगंज. सीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिचौलियों के बढ़ते प्रभाव और आम जनता के शोषण से आक्रोशित छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. छात्र राजद के जिला प्रधान महासचिव नीतीश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन दिया. जहां सीओ प्रियंका सिंह, आरओ राकेश कुमार एवं जदिया हल्का के कर्मचारी शशिकांत खान को तत्काल पद से हटाने एवं तबादले की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

 

उन्होंने प्रशासन को पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया है. कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे. धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए राजद के जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने कहा कि सीओ कार्यालय में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता. जाति, आवासीय या आय प्रमाण पत्र से लेकर जमीन के दाखिल-खारिज और परिमार्जन तक हर कार्य में रिश्वत ली जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सही काम को गलत और गलत को सही करने के लिए पैसे वसूले जाते हैं. राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने आरोप लगाया कि अगलगी की घटनाओं में सीओ कार्यालय से न तो कर्मचारी भेजे जाते हैं और न ही कोई सर्वे होता है. शिकायत करने पर पीड़ितों को दलाल से संपर्क करने की सलाह दी जाती है जो काम के बदले मोटी रकम की मांग करते हैं.

 

उन्होंने सीओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और शशिकांत खान की बर्खास्तगी की मांग की. श्याम यादव ने कहा कि यह केवल एक सीओ का मामला नहीं, बल्कि पूरे बिहार में जमीनी मुद्दों पर सरकार की विफलता का उदाहरण है. सर्वे के नाम पर हर घर में विवाद खड़ा कर दिया गया है. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नीतीश कुमार ने फुलकाहा वार्ड संख्या 21 निवासी अग्निकांड पीड़ितों का मामला उठाते हुए बताया कि 26 जनवरी 2025 को बीबी जहूरन और अन्य पीड़ितों के घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया. आवेदन देने पर सीओ ने कर्मचारी शशिकांत खान को स्थल निरीक्षण का आदेश दिया, लेकिन उन्होंने खुद जाने के बजाय अपने दलाल को भेज दिया. जिसने पीड़ित से रिश्वत मांगी. रिश्वत नहीं देने पर गलत रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके कारण आज तक पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल पाया. राजद नेता विवेक राज चौधरी, सुमन कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, रमेश यादव, विकास कुमार, अभिषेक यादव, मो काजिम समेत सैकड़ों राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

सीओ पर बड़ा आरोप, घूस लेकर किया दाखिल-खारिज सीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और बिचौलियों के बढ़ते वर्चस्व के खिलाफ छात्र राजद द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान सीओ प्रियंका सिंह के एक चौंकाने वाले कारनामे का खुलासा हुआ. धरना में मौजूद राजद जिला उपाध्यक्ष बसंत यादव ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि सीओ प्रियंका सिंह ने विभागीय निर्देश के आधार पर एक वर्ष पूर्व जिस जमीन को बकास्त खाता में शामिल किया था. उसी जमीन को हाल ही में मोटी रिश्वत लेकर दाखिल-खारिज कर दिया गया.

 

उन्होंने बताया कि मौजा लतौना, खाता संख्या 291, खेसरा संख्या 2224 की चार कट्ठा जमीन को पहले बकास्त घोषित किया गया था. लेकिन अब उसी जमीन का दाखिल-खारिज सीओ द्वारा कर दिया गया. जबकि इसी खाता-खेसरा में सवा दो कट्ठा जमीन के दाखिल-खारिज आवेदन को बकास्त बता कर अस्वीकृत कर दिया गया. राजद नेता ने सरकार से मांग किया कि नौकरी से पहले सीओ प्रियंका सिंह और उनके पति की और वर्तमान संपत्ति की जांच कराई जाए. राजद नेता बसंत यादव ने आरोप लगाया कि जिस तरह सुपौल के तत्कालीन सीओ प्रिंस राज को अवैध संपत्ति के आरोप में निलंबित किया गया था, उसी तर्ज पर सीओ प्रियंका सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पाकिस्तान में बढ़ाई गई आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा, भारत के हमले का सता रहा डर!

पाकिस्तान में बढ़ाई गई आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा, भारत के हमले का सता रहा डर! भारत-पाकिस्त…