Home किशनगंज सिपाही भर्ती परीक्षा का पांचवा चरण सम्पन्न, 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा

सिपाही भर्ती परीक्षा का पांचवा चरण सम्पन्न, 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा

2 second read
Comments Off on सिपाही भर्ती परीक्षा का पांचवा चरण सम्पन्न, 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा
0
3

ग्यारह केंद्रों पर सम्पन्न हुई सिपाही भर्ती की पांचवे चरण की परीक्षा, 2252 परीक्षार्थी हुए शामिल

किशनगंज: जिले में बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा संचालित पांचवे चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। जिला मुख्यालय के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 2252 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 486 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा पहली पाली में दोपहर 12 बजे शुरू हुई और दोपहर 2 बजे समाप्त हुई। ज्ञात हो कि सिपाही भर्ती की परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जा रही है, जिसमें बुधवार को पांचवा चरण सम्पन्न हुआ।

परीक्षार्थियों की समय से पूर्व उपस्थिति

परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला। अभ्यर्थी परीक्षा समय से दो घंटे पूर्व ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे ताकि किसी भी संभावित परेशानी से बचा जा सके।

परीक्षा केंद्रों की सूची

परीक्षा निम्नलिखित 11 केंद्रों पर आयोजित की गई:

  • इंटर हाई स्कूल

  • गर्ल्स हाई स्कूल

  • लाइन उर्दू मिडिल स्कूल

  • जगन्नाथ मिडिल स्कूल

  • आर. के. साहा महिला कॉलेज

  • नेशनल हाई स्कूल
    (साथ ही अन्य 5 केंद्रों पर भी)

प्रशासन रहा सतर्क, निरीक्षण में जुटे अधिकारी

कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार केंद्रों का जायजा लेते रहे।
निरीक्षण करने वालों में शामिल रहे:

  • एसडीएम अनिकेत कुमार

  • एसडीपीओ वन गौतम कुमार

  • अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी

स्टेशन और बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़

परीक्षा खत्म होते ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। अभ्यर्थियों के अभिभावक परीक्षा केंद्रों के बाहर छांव में प्रतीक्षा करते नजर आए।

रिपोर्ट: Seemanchal Live News Desk
स्थान: किशनगंज, बिहार
तिथि: 31 जुलाई 2025

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…