Home अररिया फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत नवाबगंज गांव के वार्ड संख्या नो स्थित बद्री ऋषिदेव की 12 वर्षिय काजल का

फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत नवाबगंज गांव के वार्ड संख्या नो स्थित बद्री ऋषिदेव की 12 वर्षिय काजल का

0 second read
Comments Off on फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत नवाबगंज गांव के वार्ड संख्या नो स्थित बद्री ऋषिदेव की 12 वर्षिय काजल का
0
470
WhatsApp Image 2019 10 12 at 8.12.23 AM

फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत नवाबगंज गांव के वार्ड संख्या नो स्थित बद्री ऋषिदेव की 12 वर्षिय काजल का सांप काटने की वजह से शुक्रवार को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों मेंअंकुश कुमार ऋषिदेव मृतक के चाचा ने बताया कि काजल जो अपने सहेली के साथ रोड के बगल में लूडो खेल रही थी।

जहां पहले से रोड के नीचे सांप बैठा था।करीब तीन बार सांप ने बच्ची को काटा, लेकिन ओ समझ नही पाई,और ज्यादा समय बीत जाने की वजह से अस्पताल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई मृतक अपने दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी।

वहीं मृतक के माँ पिता का रो रो कर बुरा हाल है।
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

Patna Airport: आज से चालू हुआ तीसरा एयरोब्रिज, यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर

पटना:पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन खास बन गया है। पटना एयरपोर्…