बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए कराए गए योगाभ्यास
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की जिला शाखा के बैनर तले शुक्रवार से नि:शुल्क योग शिविर शुरू किया गया। राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी के सत्संग भवन में शिविर का शुभारंभ निवर्तमान प्रांतीय उपाध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने किया। योग शिविर में प्रशिक्षिका डॉ. सपना जायसवाल ने कई तरह की बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए कई तरह के आसनों का योगाभ्यास कराया। शिविर में मौजूद लोगों ने पवन मुक्तासन, पश्चमोत्रासन, भूनम आसन, सिंहगर्जासन और हंसासन सहित अन्य आसन किए। योगासन के बाद भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से उत्कृष्ट सेवा और महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए डॉ. सपना जायसवाल, मीना देवी, रूबी देवी, मोहन अग्रवाल और डोली कुमारी को प्रांतीय उपाध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल और अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम में दामोदर अग्रवाल, केशव अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रकाश केहलानिया, सुनील अग्रवाल, उमेद जैन, संजय अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन सुनीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, राजेश मोहनका, बलराम, संजय, बद्री प्रसाद यादव, सचिव रमेश मिश्रा, धीरज अग्रवाल आदि मौजूद थे।राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार को योगाभ्यास करते लोग।
स्रोत-हिन्दुस्तान