भारी मात्रा में शराब के साथ दो धराए
सदर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे संध्या गश्ती के दौरान परसौनी गांव में छापेमारी कर 45 कार्टन शराब बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो सप्लायरों को पकड़ा। अब पुलिस शराब की खेप कहां से आई थी और इसमें कौन-कौन शामिल हैं का पता लगाने में जुट गई है।
बताया जा रहा है एसआई सुनील कुमार शाम की गश्ती पर परसरमा की तरफ निकले थे। इसी दौरान परसौनी जाने वाली सड़क में दो युवक पैदल जाते दिखे। पुलिस की गाड़ी को देख दोनों युवकों ने भागना चाहा लेकिन जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में दोनों के पास से विदेशी शराब की बोतलें मिली।
पुलिस के हत्थे चढ़े युवकों में परसमा वार्ड 6 का रहने वाला सुशील चौधरी और दूसरा वार्ड 11 निवासी दिनेश कामत है। काफी देर तक पूछताछ में सप्लायरों ने बताया कि परसौनी वार्ड 14 निवासी मानस पांडेय के घर से शराब लेकर आए हैं। इसके बाद पुलिस दोनों सप्लायरों को लेकर परसौनी वार्ड 14 गई। वहां मानस पांडेय के चाचा के मकान से 45 कार्टन में रखी अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की। बरामद शराब और सप्लायरों को पुलिस देर रात ही थाना लेकर आ गई। एसआई सुनील कुमार ने बताया कि मामले में सुशील चौधरी और दिनेश कामत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि मानस पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
मुख्य सप्लायर है मानस पांडेय: पुलिस के मुताबिक मानस पांडेस ही मुख्य सप्लायर है जो शराब की खेप मंगाकर इलाके में बेचता है। पुलिस का यह भी कहना है कि दशहरा में जश्न के लिए शराब की खेप मंगाई गई थी। आधी से अधिक शराब बेची जा चुकी थी। बताया गया कि इससे पहले भी उत्पाद विभाग ने 1 मई को मानस को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
स्रोत-हिन्दुस्तान