
डीलरों को दी गई पीओएस मशीन संचालन की जानकारी
निर्मली और मरौना प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों को अनुमंडल कार्यालय सभा भवन में शुक्रवार को पीओएस मशीन संचालन के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग का शुभारंभ किया गया। एसडीएम नीरज नारायण पांडे और डीसीएलआर अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा ने डीलरों के बीच पीओएस मशीन का वितरण किया। प्रशिक्षक कौशल पाठक, सुभाष कुमार, अमर कुमार और राजकुमार झा ने पीओएस मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया। मौके पर सुभाष प्रसाद सिंह, हरिश्चंद्र झा, सुरेश महतो, बलराम यादव, अरविंद सिंह, नागेश्वर कामत, योगेंद्र यादव, देव लाल पंडित, कार्तिक कामत, चंदेश्वर यादव, शिव नारायण यादव आदि मौजूद थे।
सरायगढ़ से निप्र के अनुसार प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में शुक्रवार को बीएसओ रामानंद दुबे की अध्यक्षता में डीलरों को पीओएस मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। डीएसओ सुरेश प्रसाद ने पीडीएस दुकानदारों को पीओएस मशीन का वितरण किया। कहा कि आने वाले समय में पीओएस मशीन के माध्यम से ही सभी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर ट्रेनर बिभिद्र प्रसाद सिंह, गुणदेश्वरी प्रसाद मेहता, दयाराम मंडल, श्यामदेव मेहता, तारकेश्वर भगत, विजय कुमार, हरिशंकर मुखिया, मुन्ना पाठक, दामोदर यादव, मो. जियाउल्लाह, ललिता कुमारी, सुनीता देवी, रंजना कुमारी थीं।
किशनपुर से एसं के अनुसार प्रखंड कार्यालय सभा भवन में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ट्रेनर ने डीलरों को पीओएस मशीन संचालित करने की जानकारी दी। मौके पर ट्रेनर ब्रजेश कुमार, सीओ नागेन्द्र कुमार रस्तोगी, विन्देश्वरी यादव, जहीरउद्दीन, अशोक राय, संजय कुमार, मो. रफीक, बैद्यनाथ चौधरी थे
स्रोत-हिन्दुस्तान