
बेटा ने पत्नी संग मिलकर मां की तोड़ दी नाक
एकलौते पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर विधवा मां की जमकर पिटाई करते हुए ईंट से नाक तोड़ दी। शहर के बंफर चौक वार्ड 12 निवासी महिला रूना देवी पति स्व.शंकर कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिला ने सदर पुलिस को दिये बयान में कहा कि मेरे एकलौते पुत्र छोटू सिंह ने अपनी पत्नी रूपम सिंह के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि बेटे ने मुझे पकड़ लिया और उसकी पत्नी ने ईंट से मारना शुरू कर दिया। जिससे नाक पूरी तरह जख्मी हो गया। पुत्री ने पहुंचकर मां को बचाते हुए इलाज के सदर अस्पताल लाया। इमरजेंसी वार्ड डाक्टर ने बताया कि नाक का एक्सरे किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा का नाक टूटी है या नहीं। सदर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। हालांकि लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी पुत्र ने कई बार अपनी मां के साथ मारपीट कर चुका है।
स्रोत-हिन्दुस्तान