खेलकूद की नहीं है उचित व्यवस्था
14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस है। जिसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम कर बच्चों के अधिकार और उसकी खुशियों का संरक्षण की बात होती है।
बच्चों के अधिकार को लेकर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर प्रयास होता रहा है। किशनगंज को जिला का दर्जा प्राप्त होने का तीन दशक होने जा रहा है, इतने साल बीत जाने के बावजूद बच्चों के खेल कूद के लिए अब तक शहर में बच्चों के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। जहां बच्चे छुट्टी के दिनों में कुछ पल के लिए पार्क का आनंद उठा सके। हालांकि शहर में बुद्धा नेहरू शांति पार्क एवं कारगिल शहीद पार्क तो है। कारगिल पार्क का कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण बंद पड़ा है तो वहीं शहर का एक मात्र बुद्धा नेहरू शांति पार्क बच्चों के लिए खेलने के लिए सीमित उपकरणों में कई उपकरण भी रख रखाव
स्रोत-हिन्दुस्तान



