
संगठन को मजबूत करने पर बल
किशनगंज विधानसभा उप चुनाव में एमआईएम प्रत्याशी कमरुल होदा विजयी होने के बाद एमआईएम में उत्साह का माहौल है। आये दिन पार्टी में लोगों के शामिल होने का दौर जारी है।
इसी कड़ी में रविवार को पार्टी कार्यालय में पूर्व नप उपाध्यक्ष जमेशद आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. अब्दुल्लाह, गुल मोहम्मद एवं फरीद शम्सी ने पार्टी की सदस्यता ली। सभी का प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, विधायक कमरुल होदा, जिलाध्यक्ष इशहाक आलम, मजहरुल हसन आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि पार्टी में मजबूत लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व नप अध्यक्ष जमेशद आलम को पार्टी में जिला कोषाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. अब्दुल्लाह को जिला सचिव का पद दिया गया है। पार्टी की लोकप्रियता सीमांचल सहित बिहार के अन्य जिलों में बढ़ रही है और संगठन का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो घटना हुआ वह निंदनीय है। कांग्रेस ने जिस विचारधारा के खिलाफ होने का बात करती है उसी से हाथ मिलाने का काम किया है। इससे कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हुआ है। एमाआईएम सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि न्याय के लिए काम करती है। उन्होंने हैदराबाद में हुए महिला डॉक्टर के साथ घटना की निंदा की और कहा कि दोषी को फांसी की सजा देनी चाहिए। इस मौके पर इश्तियाक अहमद, शाहिद रब्बानी, इदू हुसैन, तारिक इकबाल सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
Source- Hindustan