Home सुपौल कैंडल मार्च निकाल मानवाधिकार के प्रति किया जागरूक

कैंडल मार्च निकाल मानवाधिकार के प्रति किया जागरूक

0 second read
Comments Off on कैंडल मार्च निकाल मानवाधिकार के प्रति किया जागरूक
0
249
IMG 20191211 114613

कैंडल मार्च निकाल मानवाधिकार के प्रति किया जागरूक

विश्व मानवाधिकार दिवस पर मनुष्य को दिए गए अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को कैंडल लाइट विजिल मार्च का आयोजन किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने इसका आयोजन किया था। जिला जज, सीजेएम सहित सभी न्यायिक पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने हाथ में कैंडल लेकर कोर्ट परिसर से महावीर चौक तक मार्च कर मानवाधिकार के प्रति लोगों को जागरूक किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुभाष चन्द ने बताया कि हर वैसी आवश्यकता जो मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है मानवाधिकार के अधीन आता है। वह चाहे स्वतंत्रता, बोलने का अधिकार, स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ हवा ही क्यों न हो, हर ऐसी आवश्यकता मानवाधिकार में शामिल है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जानमाल की व्यापक क्षति को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। कैंडल लाइट विजिल का उद्देश्य लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। कैंडल मार्च में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मो. शमीम अख्तर, प्रभारी डीएम अखिलेश कुमार झा, डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा, सीजेएम नवीन कुमार ठाकुर, एसीजेएम 1 कमलेश चन्द्र मिश्रा, डालसा के सचिव प्रदीप कुमार चौधरी, एसीजेएम 6 पाठक आलोक कौशिक, एसडीजेएम प्रह्लाद कुमार, मुंसिफ ज्योति कुमार कश्यप, कमलेश सिंह देऊ जेएम फर्स्ट क्लास, नागेन्द्र नाथ झा जेएम सकेंड क्लास, कोर्ट मैनेजर चंदन कुमार, नाजिर सर्वेश कुमार झा, लेखापाल दिनेश जायसवाल, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सहित अन्य कोर्टकर्मी शामिल थे। मंडल कारा में शिविर का हुआ आयोजन: विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को मंडल कारा में एक शिविर का आयोजन किया गया। बंदियों को मौलिक अधिकारों से अवगत कराया। मौके पर शंभू मंडल, डॉ. शंकर नंद देव, रामानुज कुमार थे। मानवाधिकार दिवस पर कोर्ट परिसर से मंगलवार की शाम निकाली गई कैंडल मार्च में शामिल जिला जज व अन्य।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…