
बीएसएफ ने बॉयो टॉयलेट भेंट किया
किशनगंज। स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़ा के तहत बीएसएफ की 146 वीं वाहिनी के द्वारा सीमा आठर पोस्ट सोनगांव से सटे सीमावर्ती गांव परियाल के लोगों को शौचालय की सुविधा के लिए बॉयो टॉयलेट भेंट किया गया। वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्ठा मनोहरलाल के द्वारा बायोटॉयलेट दिया गया। इस मौके पर लोगों को शौचालय की महता से अवगत कराते खुले में शौच से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। कार्यवाहक समादेष्टा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत यह बॉयोटॉयलेट दिया गया है। बीएसएफ सीमा की सुरक्षा के साथ सामाजिक सरोकार में भी बढ़ चढ़कर भाग लेती है। अधिकारियो ंने बताया हमारा उद्देश्य समाज में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। मौके पर उप समादेष्टा रामकुमार डागर, सहायक समादेष्टा नरेन्द्र कुमार बोला, एसएस बिश्नोई व ग्रामीण थे।
Source-HINDUSTAN