
सरायगढ़ तक ट्रैक का किया निरीक्षण
सहरसा से सरायगढ़ का ट्रैक का शनिवार को मोटर ट्राली से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी चीफ इंजीनियर निर्माण डी. एस. श्रीवास्तव और समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल ने ट्रैक की स्थिति को देखा।
गढ़ बरुआरी से सुपौल तक निर्माण विभाग से लाइन व स्टेशन हैंडओवर लेने से पहले कौन सा काम बचा है इसका आंकलन किया। बचे कार्य को पूरा करने में कितनी राशि खर्च होगी इस पर चर्चा हुई। सुपौल से सरायगढ़ तक निरीक्षण के दौरान ट्रैक के चल रहे फिनिसिंग कार्य की प्रगति को देखा गया। ट्रैक का अलायमेंट सही है या नहीं इसे देखा गया। प्लेटफार्म और शेड निर्माण के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि इस नवनिर्मित रेलखंड पर ड्यूमेटिक मशीन से ट्रैक पैकिंग का काम एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक मंडल अभियंता मनोज कुमार, एसएसई रेलपथ सुनील कुमार, जेई प्रकाश चन्द्र थे।
सहरसा स्टेशन का किया निरीक्षण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश : समस्तीपुर से पहुंचे सीनियर डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल ने सहरसा स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म दो पर चल रहे शेड के काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।
आज से शेड ऊंचा करने को ले काटी जाएगी बिजली : 15 से 18 दिसंबर तक सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म दो के शेड ऊंचीकरण कार्य के लिए दो घंटे पांच मिनट तक दोपहर दो से 4.05 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे रेलवे कॉलोनी, स्टेशन और वाशिंग पिट प्रभावित होगा।
Source-HINDUSTAN