फुलकाहा के अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के गैरजिम्मेदारी से परेशान मरीज़ ।
फुलकाहा में डॉक्टर्स की गैरजिम्मेदारी से परेशान लोग। होस्पिटयल की समस्या दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है, न ही कोई स्टाफ और न कोई डॉक्टर्स हॉस्टिपल में मौजूद रहते है, हॉस्पिटल रहते हुए भी वहा के लोगो को अपनी इलाज के लिए दुसरे जगह जाना पड़ता।लोगो से हमें जानकारी मिलती है की डॉक्टर्स अपने काम को लेके सजक नहीं है, गरीब तबके के लोगो के पास सुख सुविधाओं के न होने के कारण वो अपना इलाज बहार करने को सक्षम नहीं है । डॉक्टर्स का नियमित रूप रे अनुपस्तिथि रहना फुलकाहा वासिओ के लिए अब ये बड़ी समस्या बन चूका है ।