
नरपतगंज (अररिया)
रिपोर्ट : विनय ठाकुर
प्रखंड क्षेत्र के तामगंज पंचयात के वार्ड संख्या- 4 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट हुई, जिसमें महिला सहित दर्जन भर लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, घटना के बाद स्वजनों ने इलाज के लिए पहले नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया फिर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया है , इसी बीच दोनों पक्षों ने नरपतगंज थाना पहुंचकर केस दर्ज करने का आवेदन दिया, घायलों में तामगंज वार्ड संख्या 4 के शिवानंद यादव,ममता देवी, पल्लवी कुमारी, ओम गुप्ता आदि शामिल है, वहीं दूसरे पक्ष के जगदीश गुप्ता,कन्हैया गुप्ता,मिथिलेश गुप्ता, मायावती देवी, पूजा देवी सहित अन्य शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार शिवानंद गुप्ता एवं जगदीश गुप्ता के बीच वर्षो से लगभग 1 एकड़ जमीन को लेकर भूमि -विवाद चल रहा था, नरपतगंज पुलिस इस मामले में कार्यवाही करते हुए दूसरे पक्ष के दो लोग कन्हैया गुप्ता एवं अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है नरपतगंज थाना अध्यक्ष हैदरी ने बताया कि जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है केश दर्ज करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है।