अररिया के कुर्साकांटा में व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या
शुक्रवार की देर रात कुर्साकांटा-कुआडी पीडब्ल्यूडी सड़क पर खाना खाकर टहल रहे एक बर्तन व्यवसायी की बदमाश ने चाकू गोदकर हत्या कर दी।
मृतक केदार प्रसाद साह उर्फ तितली कुर्साकांटा पंचायत के वार्ड 10 का रहने वाला था। उसका कुर्साकांटा बाजार में बर्तन की दुकान थी। आपसी रंजिश में हत्या की बात कही जा रही है। मृतक के बेटे कुंदन साह ने कुर्साकांटा पंचायत के वार्ड नम्बर 10 निवासी सुनील साह पर हत्या का आरोप लगाया है। सुनील कुर्साकांटा पंचायत का उपसरपंच भी रह चुका है। घटना के बाद लोग सकते में है।
कुर्साकांटा थानेदार भानू प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मृतक के बेटे कुंदन सहने बताया कि हर दिन की भांति उनके पिताजी केदार प्रसाद साह खाना खाकर दरवाजा के आगे कुर्साकांटा-कुआड़ी पीडब्लूडी सड़क पर टहल रहे थे कि इसी बीच पूर्व से घात लगाए इसी वार्ड के सुनील साह चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हल्ला होने पर हमलोग बाहर आये तो सुनील वहां से भाग गया। इसके बाद खून से लथपथ घायल केदार प्रसाद को परिजनों ने कुर्साकांटा पीएचसी लाया। यहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है। कुर्साकांटा पंचायत के वार्ड 10 में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस केम्प कर रही है।